रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में दो दिन पूर्व सफलतापूर्वक संपन्न हुए नक्सल विरोधी अभियान में हिस्सा लेने वाले जवानों का आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशेष रूप से सम्मान किया। मुख्यमंत्री बासिंग कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने ऑपरेशन में सम्मिलित सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उनके अदम्य साहस व समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।जवानों का तिलक कर किया स्वागत बासिंग कैंप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री ने जवानों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर अभिनंदन किया और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर नक्सलवाद को समाप्त करने में सुरक्षा बलों की भूमिका अतुलनीय है। जवानों की बहादुरी, सतर्कता और निष्ठा के कारण ही अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्र में भी शांति स्थापना की दिशा में बड़े कदम उठाए जा सके हैं।