आईपीएल-18 में मंगलवार को लीग राउंड का 70वां और आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर बनाया। लखनऊ के ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद में 11 चौके व 8 छक्कों की मदद से 118 रनो की पारी खेली। मिचेल मार्श ने भी 67 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 37 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके व 5 छक्के लगाए। मैथ्यू ब्रीत्जके-14, निकोलस पूरन-13 और अब्दुल समद ने 1 रन का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 230 रन बनाकर हासिल की। बेंगलुरु के जितेश शर्मा ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद में 8 चौके व 6 छक्के लगाए। विराट कोहली ने भी 30 गेंद में 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 41 रनों का योगदान दिया।