भोपाल। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सोनम ने सरेंडर कर दिया है. पुलिस एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. सूत्रों ने बताया कि सोनम 2 घंटे पहले ही मिली. फिलहाल इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद महिला को होल्ड किया गया. इंदौर पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है. पूरे मामले की जानकारी के लिए सोनम ने अपने घर खुद ही कॉल किया था.
इस केस के बारे में मेघालय मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है.. वहीं, इस मामले में मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि शनिवार को एक पर्यटक गाइड ने दावा किया था कि इंदौर के हनीमून कपल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम जिस दिन मेघालय के सोहरा इलाके से लापता हुए, उस दिन उनके साथ तीन पुरुष भी थे. एक अधिकारी ने पुष्टि की कि गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी थी. 23 मई को यह जोड़ा लापता हो गया था, जबकि 2 जून को राजा का शव एक खड्ड में मिला, जबकि उसकी पत्नी की तलाश जारी थी. मावलखियात के एक गाइड अल्बर्ट पीडी ने कहा कि उन्होंने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलखियात तक 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था.