अहमदाबाद: एअर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है. भारत और विदेश के लिए हॉटलाइन नंबर जारी की गई. भारत के भीतर से 1800 5691 444 और भारत के बाहर से 8062779200 पर संपर्क कर सकते हैं. अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एअर इंडिया के विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद रहे।