राजनांदगांव। शहर में उस वक्त मानवता की मिसाल देखने को मिली जब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपने दौरे पर पुराने बस स्टैंड मार्ग से गुजर रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर वाहनों को रोक रखा था।
इसी दौरान एक शव वाहन अंतिम यात्रा के लिए मुक्तिधाम की ओर बढ़ रहा था। वाहन के साथ बड़ी संख्या में परिजन भी मौजूद थे। स्थिति को समझते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाई और डॉ. रमन सिंह के काफिले को रोककर शव वाहन को पहले जाने दिया।
शव वाहन के निकलने के बाद ही काफिला आगे बढ़ा। इस इंसानियत भरे कदम की लोगों ने खुलकर सराहना की। आम नागरिकों का कहना था कि यह एक सच्ची सेवा है – जहाँ कर्तव्य के साथ मानवीय भावनाएं भी निभाई जाती हैं।