Tuesday, July 29, 2025
More

    मोहला : आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ पर प्रदर्शित किया गया छायाचित्र

    मोहला। आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आपातकाल स्मृति दिवस संविधान हत्या दिवस के तहत छाया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के वन धन केंद्र मोहला में किया गया। इस अवसर पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी में आपातकाल कालखंड के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों, जनआंदोलनों, सेंसरशिप, और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए संघर्षों को प्रदर्शित किया गया।

    जिला पंचायत के अध्यक्ष नम्रता सिंह, पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मदन साहू, अनिल गुप्ता, दिलीप वर्मा, पवन गुप्ता, लखन कलाम, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विजेन्द्र सिंह पाटले, सहित स्कूली एनसीसी और एनएसएस के कैडेट ने अवलोकन किया। सभी ने छायाचित्र प्रदर्शनी से आपातकाल के दौरान भारतीय लोकतंत्र के काला अध्याय से रूबरू हुए। यह दिवस लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की महत्ता का पुन: स्मरण कराया।

    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने मिशाबंदी के के मेरिया को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से उस कालखंड की घटनाओं को गंभीरता से देखा और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!