Tuesday, July 29, 2025
More

    पटवारी ने फार्महाउस में फांसी लगाकर दे दी जान, तीन दिन पहले हुए थे निलंबित

    बिलासपुर। जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने फार्महाउस में रस्सी का फंदा बनाकर खुदकुशी की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक पटवारी सुरेश मिश्रा ग्राम पंचायत भाड़म में पदस्थ थे। तीन दिन पहले ही भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर एसडीएम ने उन्हें निलंबित किया था।

    जानकारी के अनुसार, सुरेश मिश्रा तखतपुर तहसील के राजस्व विभाग में बतौर पटवारी कार्यरत थे और भाड़म पंचायत का प्रभार संभाल रहे थे। वह दो दिन बाद यानी 29 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे, मगर उससे पहले ही यह आत्मघाती कदम उठाकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद सुरेश मिश्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के पीछे की असल वजह की जांच की जा रही है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!