डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ स्थित श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा संचालित “मां बम्लेश्वरी धर्मार्थ चिकित्सालय” के डायग्नोसिस सेंटर का शुभारंभ आज भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह सेवा केंद्र श्री बम्लेश्वरी ट्रस्ट की श्रद्धालुओं और आमजन की स्वास्थ्य सेवा हेतु एक सार्थक और सराहनीय पहल है। डायग्नोसिस सेंटर के माध्यम से श्रद्धालुओं को तीर्थ क्षेत्र में ही स्वास्थ्य जांच और बुनियादी चिकित्सकीय सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे उन्हें राहत मिलेगी। ट्रस्ट समिति को इस मानवसेवी कार्य के लिए मंच से शुभकामनाएं दी गईं।