राजनांदगांव| जिले में अच्छी बारिश शुरू हो गई है। बीते 48 घंटे से जिलेभर में रिमझिम बारिश हो रही है। दो दिन में 16 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। इधर जून में अब तक 48 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। हालांकि यह जून के औसत से 70 फीसदी कम है। लगातार हो रही बारिश से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी रिमझिम बारिश का अलर्ट जारी किया है।