बेमेतरा । समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने शासकीय प्राथमिक शाला भोईनाभाठा में शाला प्रवेश उत्सव पर नवप्रवेशी बालिकाओं को 10 से 12 कार में बैठा बैड बाजे के साथ शाला प्रवेश कराया जो गांव में आकर्षण का केंद्र बन गया। श्री ताराचंद माहेश्वरी ने बताया कि इसके पीछे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह भरना है। साथ ही उन्होंने उन सभी बालिकाओं का नजदीकी डाकघर के माध्यम से सुकन्या खाता खुलवा एक अभिनव पहल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों के माता – पिता अपनी छोटी- छोटी बचत के माध्यम से उनका भविष्य बेहतर बना सकते है। इस अवसर पर श्री ताराचंद माहेश्वरी स्कूल बैग का भी वितरण किया।
कार्यक्रम में ब्लाक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे ने कहा कि प्रवेश उत्सव से नवप्रवेशी बच्चों में भयमुक्त वातावरण मिलता है। इससे बच्चे उत्साहित होते है। उन्होंने शासन द्वारा दिए जा रहे निःशुल्क गणवेश सहित पाठयपुस्तक का वितरण भी किया। ब्रह्मकुमारी शशि दीदी ने अपने संबोधन में स्कूल के बच्चों को शांत मन से पूरी लगन के साथ पढ़ने को कहा। लायंस क्लब ने इस अवसर बच्चों को पारितोषिक दे कर उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम उपरांत शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में पार्षद नीतू कोठारी,सरपंच स्मृति ज्योति गायकवाड़ ,शारदा तिवारी,लायंस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती राघव, प्रफुल्ल शर्मा,डॉ शिवेंद्र त्रिपाठी, रामानंद त्रिपाठी,नंदलाल शर्मा,घनश्याम अग्रवाल,विनोद राघव,संतोष चांडक, सौरभ तिवारी शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती प्रतिमा देशलहरे,शिक्षिका कल्पना सोनी,रंजना ठाकुर,शबनम खान,आरती पाण्डेय,ब्रजेश शर्मा, दिग्विजय धृतलहरें सहित बड़ी संख्या में पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।