डोंगरगांव। आबकारी वृत्त डोंगरगांव की टीम ने 18 जुलाई 2025 को बदराटोला क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब परिवहन करते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी देवेंद्र साहू (उम्र 25 वर्ष), पिता राधु राम साहू के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी संत्रा शराब के 35 पाव बरामद किए गए, जिसकी कुल मात्रा 6.30 बल्क लीटर है। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन एवं आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन के नेतृत्व में की गई। टीम में मुख्य आरक्षक मिलाप मांडवी, दीपक सिन्हा, किशोरी एवं भेदराम शामिल रहे।आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 व 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है