डोंगरगांव।नगर के चौकी रोड पर स्थित नर्सरी के पीछे मैदान में आयोजित शिव महापुराण की कथा सुनने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। शिव महापुराण कथा में कथावाचक प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सुपुत्र पंडित राघव मिश्रा के द्वारा छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव से प्रथम बार शिव महापुराण कथा की शुरुआत की है। शिव महापुराण कथा का आयोजन 17जुलाई से 24 जुलाई तक किया जाएगा। पंडित राघव मिश्रा ने कहा मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव के पावन धरा में शिव महापुराण कथा की शुरुआत हो रही है।
पंडित राघव मिश्रा ने कहा कि प्रथम सावन सोमवार से जो भी व्यक्ति भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना और जलाभिषेक करते हैं उनको भगवान भोलेनाथ आशीर्वाद के रुप में कुछ ना कुछ जरूर देते हैं। भगवान भोलेनाथ के शरण में जाने से भव सागर पार हो जाता है, जो भी व्यक्ति भगवान शिव को श्रद्धा और भाव से मानते हैं उनके जीवन में खुशियों से भर देता है। मानव जीवन में जो भी व्यक्ति भगवान शिव को असली गुरु मानते है उन्हें शिष्य के रुप में भगवान सही मार्ग तक पहुंचाते हैं। आज के भाग-दौड़ में लोगों के पास समय नहीं है।
शिव महापुराण कथा में भक्तों के बैठने लिए विशाल डोम का निर्माण करने के साथ – साथ भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है।