रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल आज दोपहर 1:00 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंचेंगे। वे अपने बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे, जो इन दिनों ईडी की हिरासत में हैं। चैतन्य बघेल को ईडी ने एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस सिलसिले में उन्हें लगातार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही इस कार्रवाई को ‘राजनीतिक बदले की भावना’ से प्रेरित बताया था। अब उनके बेटे से मुलाकात को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मुलाकात कानूनी प्रक्रिया और ईडी के नियमों के तहत होगी। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज तेज करने की तैयारी कर ली है।