राजनांदगांव | जिला प्रशासन , पुलिस और गणेश समिति के सदस्य बैठक में शामिल हुए | शहर में गणेश विसर्जन पर्व पर निकलने वाली झांकियों को लेकर पहली बैठक शुक्रवार को हुई। । जिसमें झांकी में डीजे की अनुमति से लेकर रुट चार्ट जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई बैठक अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे ने कहा कि विसर्जन झांकी के दौरान कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। सभी झांकियां तय रूट और एक ही दिशा में निकलेंगी। इससे आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस आसानी से पहुंच सकेंगी। मूर्तियों का विसर्जन केवल तय स्थान पर ही होगा।उन्होंने कहा कि पंडाल सड़क पर न लगें। पंडाल से आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। डीजे संचालन पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन जरूरी है।
झांकी में तेज आवाज में डीजे नहीं बजेगा। नियम तोड़ने पर डीजे संचालक पर सख्त कार्रवाई होगी। सुरक्षा के लिए झांकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया। झांकी के दौरान पटाखे फोड़ना, हथियार या लाठी-डंडा लेकर चलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। अन्य बिंदुओं पर भी गंभीरता के साथ चर्चा की गई।राजनांदगांव पर्यटन