रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेटे चैतन्य बघेल से मिलने ED ऑफिस पहुंच चुके हैं। पूर्व सीएम के साथ उनकी बेटी और बहु भी है। बता दें कि चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक ED ने अपनी रिमांड पर लिया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के ED ऑफिस के एक कमरे में चैतन्य को बंद कर रखा गया है। जहां अधिकारी केस से जुड़ी पूछताछ कर रहे हैं। बेटे से मुलाकात के बाद रविवार रात भूपेश बघेल नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शनिवार (19 जुलाई) को इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई इसमें भूपेश बघेल समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद थे। भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे नेताओं को जबरन फंसाया जा रहा है।