राजनांदगांव। नगर से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत भुरभूसी इन दिनो फर्जी बिल के सहारे सरकारी राशि गबन करने के मामले में सुर्खियों में यहां पर पूर्व सरपंच व वर्तमान सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपए का गबन किया गया है। इसका खुलासा भौतिक सत्यापन के दौरान भी हो चुका है। अब समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला पंचायत खैरागढ़ के सीईओ के द्वारा जनपद पंचायत छुईखदान के सीईओ को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ग्राम भुरभूसी में 12 जुलाई को भौतिक सत्यापन के लिए टीम पहुंची थी। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच लक्ष्मी साहू पति हूलेश साहू के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 से 2024 तक जो रोकड़ बही तैयार की गई है उसमें जांच के दौरान पाया गया कि लाखों रुपए के ऐसे कई फर्जी बिल चस्पा किए गए हैं जिसका भुगतान वेंडरों को किया ही नहीं गया है। मुझे मालूम नहीं है, मैं अवकाश पर हूं: सीईओ जनपद पंचायत छुईखदान सीईओ रवि कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत भुरभूसी के लिए रोकड़ बही खाते का जांच के लिए आदेश जारी हुआ है कि नहीं मुझे मालूम नहीं है। मैं अवकाश में हूं।