मोहला-मानपुर। जिले के जंगलों में एक बार फिर जंगली दंतैल हाथी की आमद से दहशत का माहौल है। हाल ही में 14 जुलाई को महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ के मानपुर वन क्षेत्र में दाखिल हुआ यह हाथी कुछ समय बाद कांकेर जिले की ओर चला गया था। लेकिन सप्ताहभर के भीतर ही यह हाथी फिर से बस्तर की ओर से लौटकर मानपुर ब्लॉक पहुंच गया है। वन विभाग के अनुसार यह दंतैल अब पुनः महाराष्ट्र की सीमा की ओर बढ़ रहा है। मोहला-मानपुर जिले के डीएफओ दिनेश पटेल ने हाथी की मौजूदगी की पुष्टि की है। हाथी को ग्राम ढब्बा और मेंढ़ा के बीच सड़क पार करते हुए कैमरे में कैद किया गया है। वन विभाग के मुताबिक सोमवार तड़के लगभग 4 बजे इस हाथी को मानपुर मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर ग्राम घोटिया के पास जंगल में देखा गया। इलाके में उसके पगमार्क भी मिले हैं। वन विभाग की टीम लगातार हाथी की गतिविधियों को ट्रैक कर रही है। दोपहर तक हाथी मानपुर उत्तर वन परिक्षेत्र के कोराचा और ढब्बा ग्राम पंचायत क्षेत्र के वन भूमि कक्ष क्रमांक 929 में देखा गया। बताया जा रहा है कि वह ढब्बा और मेंढ़ा गांव के नजदीकी पहाड़ी इलाकों में विचरण कर रहा है। चूंकि उसकी दिशा महाराष्ट्र की ओर है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि वह रात में दोबारा महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश कर सकता है।हालांकि अब तक केवल एक दंतैल हाथी की ही मौजूदगी की पुष्टि हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह संख्या दो भी हो सकती है। पिछली बार जब यह हाथी महाराष्ट्र से मानपुर क्षेत्र में दाखिल हुआ था, तब दो नर दंतैल हाथियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। वन विभाग ग्रामीणों से अपील कर रहा है कि वे सतर्क रहें और हाथी के नजदीक न जाएं।