Monday, July 28, 2025
More

    नवोदय विद्यालय में शिक्षक पर सात छात्रों की बेरहमी से पिटाई का आरोप, परिजनों में आक्रोश

    जगदलपुर। जगदलपुर स्थित नवोदय विद्यालय एक बार फिर विवादों में आ गया है। ताजा मामला स्कूल के एक शिक्षक द्वारा सात छात्रों की बेरहमी से पिटाई से जुड़ा है, जिसने अभिभावकों और समाज में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। परिजनों के अनुसार, यह घटना सोमवार रात की है जब हॉस्टल में अचानक बिजली चली गई। अंधेरे का लाभ उठाते हुए कुछ छात्र अपने कमरे में नाच-गाना कर मनोरंजन कर रहे थे। तभी हॉस्टल वार्डन मौके पर पहुंचा और कथित रूप से लोहे की रॉड से छात्रों की पिटाई कर दी। इस हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनके निशान अब भी उनके शरीर पर साफ देखे जा सकते हैं। घटना के अगले दिन घायल छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।  लेकिन इस पूरी घटना की आधिकारिक पुष्टि स्कूल प्रबंधन द्वारा अब तक नहीं की गई है। परिजनों को इस घटना की जानकारी भी स्कूल से नहीं बल्कि अस्पताल से मिली, जिसके बाद वे आक्रोशित होकर विद्यालय पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हैरानी की बात यह है कि स्कूल प्रशासन ने इस मामले में न केवल लापरवाही बरती, बल्कि जब मीडिया मौके पर पहुंची तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया और किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों ने वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल स्कूल प्रबंधन की चुप्पी और असहयोगी रवैया इस घटना को और संदेहास्पद बना रहा है।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!