डोंगरगांव | शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। भीड़ को देखते हुए कथा स्थल पर पुलिस बल की तैनाती और ड्रोन कैमरे से निगरानी भी लगातार की जा रही है। बावजूद इसके भीड़ का फायदा उठाकर उठाईगिरों ने तीन महिलाओं के गले से सोने का हार व मंगलसूत्र ले उड़े। वन विभाग के नर्सरी प्रांगण डोंगरगांव में शिव कथा महापुराण कथा में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूष शामिल होने पहुंच रहे हैं। भीड़ की आड़ में चोर गिरोह चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार को संध्या कथा सुनने के बाद शहर की तीन महिलाएं केशरबाई साहू पति लोकनाथ, सविता पति वीरेन्द्र यादव एवं कुमारी बाई देवांगन पोहा प्रसादी पंडाल पर पहुंची थीं। जहां से दो महिलाओं के गले से पत्ती वाला सोने का हार और एक के गले से मंगलसूत्र अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए।भीड़ के चलते पहले तो उन्हें समझ नहीं आया, जब महिलाएं भीड़ से बाहर आईं तब अपने जेवरात चोरी होने का अहसास हुआ। इसके बाद तीनों पीड़ित महिलाएं सीधे पुलिस थाना पहुंचीं और आप बीती सुनाई। मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस इन महिलाओं से समस्त जानकारी जुटा कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।