Monday, July 28, 2025
More

    नाले में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

    राजनांदगांव शहर के नवागांव के समीप रेलवे ट्रैक के नाले से एक महिला का शव बरामद किया गया है। आज सुबह कुछ लोगों ने महिला का शव नाले में देखा और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। महिला का शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला समीप के बस्ती की निवासी बताई जा रही है ।

    राजनांदगांव शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बजरंगपुर नवागांव के समीप रेल्वे ट्रैक के किनारे एक नाले में मिला महिला का शव होने की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को नाले से बाहर निकल गया। जिसके बाद मृतिका की पहचान शहर के बजरंगपुर नवागांव निवासी लगभग 40 वर्षीया गायत्री यादव के रूप में की गई।

    बताया जा रहा है कि महिला के तीन बच्चे भी हैं। पुलिस ने महिला के शव को नाले से निकलवाकर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राजनांदगांव के एएसपी राहुल देव शर्मा का कहना है कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में महिला की मौत हुई इसकी जांच की जा रही है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!