राजनांदगांव।शहर से लगे गठुला नाले मे बहे अधेड़ का शव गोताखोरों ने ढुंढ निकाला है। 24 घंटे बाद शव को पानी से निकाला गया। हादसे में दो और व्यक्ति भा नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे। दोनों बाल-बाल बच गए। चिखली पुलिस चौकी क्ष़ेत्र के गठुला से बरगाही जाने वाले मार्ग में मंगलवार को नाला पार करते समय स्कूटी में सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति बह गया था।
इस दौरान 52 वर्षीय धनसाय साहू तेज बहाव में बह गया। इसके बाद दो अन्य स्कूटी सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गए। स्कूटी को धनसाय साहू नियंत्रित नहीं कर पाया। इसके चलते वह पुलिया से गिर गया । इधर पुलिस ने गोताखारों की मदद से हाइसे के 24 घंटे बाद बुधवार शाम को शव को बरामद किया।