Sunday, January 11, 2026
More

    प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

    गरियाबंद। जिले के नगर पंचायत कोपरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। मामला प्रेम प्रसंग का हैं, जिसमें पत्नी प्रतिमा साहू ने आपने आशिक दौलय राम पटेल के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड में शामिल आरोपी प्रेमी और पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    घटना एक सप्ताह पूर्व 25 जुलाई की है। दरसल, प्रतिमा साहू के पति चुम्मन साहू और उसका प्रेमी दौलत पटेल एक ही साथ विद्युत विभाग में कार्य करते थे और गांव के ही रहने के चलते उसके घर आना-जाना था जिससे उसकी पत्नी से करीबी बढ़ गया था।

    25 जुलाई को बनाया हत्या का प्लान

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत कोपरा निवासी चुम्मन साहू की पत्नी का लम्बे समय से पति के साथ ही बिजली विभाग में कार्यरत दौलत राम से प्रेम संबंध था। जिसकी जानकारी उसके पति को हो गया था। जिसे लेकर दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। इस बीच मृतक के पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक सप्ताह दिन पूर्व 25 जुलाई को अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रचते हुए दौलत पटेल ने चुम्मन साहू को इतना शराब पिलाया कि वह होश में नहीं रहा और उसे सोने के लिए घर भेज दिया। जहां चुम्मन साहू बिस्तर पर सो गया।

     तकिया से मुंह दबाकर की हत्या

    कुछ देर बाद प्रीतम साहू का प्रेमी पहुंचा और तकिया चुम्मन साहू के मुंह पर तकिया रखकर उसे इतना दबाया की उसकी मौत हो गई। इसमें उसकी प्रेमिका प्रतिमा बाई ने पति का पैर को दबाये रखा पति के मौत के बाद चुपचाप प्रेमी दौलत पटेल घर से चला गया इधर चुम्मन साहू के घर के लोग सोते रहे उन्हें पता ही नहीं चला दूसरे दिन एक अत्यधिक शराब पीने से मौत की बात गांव में इन्होंने फैला दिया और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।

    किंतु चुम्मन साहू के पिता को शंका होने पर एक आवेदन पांडुका थाना में दिया, जहां पर जांच उपरांत पत्नी ने इस घटना को करना स्वीकार कर लिया। जिसमें उसने अपने प्रेमी का साथ में शामिल होने की बात भी कहीं आज पुलिस ने पांडुका पुलिस ने इस प्राकरण में आरोपियों को न्यायालय में भेजने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!