डोंगरगांव |(दीपक अवस्थी)।राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना में बड़ा बदलाव अब सीधे आम लोगों की जेब पर भारी पड़ने जा रहा है। अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही बिजली बिल में 50% की छूट मिलेगी। पहले यह सीमा 400 यूनिट थी। यह संशोधन अगस्त से लागू हो गया है और सितंबर से आने वाले बिजली बिलों में इसका असर साफ दिखाई देगा।
क्या बदला?
पहले अब
400 यूनिट तक आधा बिल अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही छूट
400 यूनिट पर 1138 का बिल आता था अब 2048 रुपए तक पहुंच जाएगा
400 यूनिट पर 910 रुपये का सीधा भार
उदाहरण के तौर पर किसी उपभोक्ता की खपत 400 यूनिट है:
पहले बिल: ₹2050 का आधा = ₹1138 (ड्यूटी सहित)
अब: सिर्फ 100 यूनिट पर छूट, बाकी पूरा रेट
नया बिल: ₹2048
अंतर: ₹910
5409 उपभोक्ताओं को सीधा असर
डोंगरगांव के कुल 5409 घरेलू उपभोक्ताओं में से करीब 2704 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनकी मासिक खपत 350 यूनिट के आसपास है। इनका बिजली बिल अब औसतन ₹389 अधिक आएगा।
उपभोक्ता वर्ग आंकड़ा
कुल घरेलू कनेक्शन 5409
औसतन 350 यूनिट उपभोगकर्ता 2704
पहले बिल (350 यूनिट) ₹616
अब बिल (350 यूनिट) ₹1005
अंतर ₹ 389 प्रति माह
डेढ़ करोड़ की सालाना जेब कटौती
यदि सिर्फ इन 2704 उपभोक्ताओं पर बढ़ा हुआ बोझ जोड़ें, तो कुल असर चौंकाने वाला है:
मासिक वसूली: ₹389 × 2704 = ₹10.52 लाख
सालाना असर: ₹10.52 लाख ×12 = ₹1.51 करोड़
और यह गणना सिर्फ 350 यूनिट खपत वालों पर आधारित है। अगर 400 यूनिट वालों को शामिल करें, तो यह रकम 2 करोड़ के पार जा सकती है।
बिजली कंपनी ने ये दिया है आदेश
सीएसपीडीसीएल के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने इसे “युक्तियुक्त संशोधन” बताया है। उनका दावा है कि अधिकांश उपभोक्ता 100 यूनिट के भीतर बिजली खपत करते हैं, इसलिए व्यापक असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, डोंगरगांव जैसे कस्बाई क्षेत्र में आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं। साथ ही बी पी एल श्रेणी से नीचे वाले उपभोक्ताओं को 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली पहले की तरह मिलती रहेगी ये कहा गया है।





