राजनांदगांव। जिले के छुरिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम बिजेपार निवासी मासूम प्रभात अरकरा की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने मामले को छिपाने के उद्देश्य से शव को पास ही स्थित खाद के गड्ढे में दफना दिया। पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मासूम प्रभात अरकरा ट्रैक्टर में बैठा हुआ था। इसी दौरान वह संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर से गिर पड़ा और पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने परिजनों या पुलिस को सूचना देने के बजाय अपराध छिपाने की नीयत से शव को खाद के गड्ढे में दफना दिया।
इधर, बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में मासूम के पिता ने छुरिया थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की, जिसमें संदिग्ध ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खाद के गड्ढे से मासूम का शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में हत्या, साक्ष्य छिपाने सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





