राजनांदगांव। शहर के सहदेव नगर निवासी 29 वर्षीय शुभम वैष्णव (पिता—उमेश वैष्णव) की बीती रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना करीब रात 2 बजे राम दरबार बास टाल के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही युवक की हालत गंभीर हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर जांच शुरू कर दी है।





