Thursday, January 15, 2026
More

    मंडई मेले की खुशियां मातम में बदलीं, चाकूबाजी में 26 वर्षीय युवक की मौत

    खैरागढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पिपलाकछार में आयोजित मंडई कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। मेले की रौनक उस समय मातम में बदल गई जब दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

    मिली जानकारी के अनुसार, मंडई मेले में मंगलवार शाम के समय किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने ग्राम पिपलाकछार निवासी मोरध्वज पटेल (26 वर्ष), पिता समयलाल पटेल, पर चाकू से पेट में कई वार कर दिए। हमले इतना घातक था कि युवक की आंतें बाहर आ गईं और वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।

    घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से मोरध्वज पटेल को तत्काल गंभीर हालत में सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

    वहीं घटना की सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और प्रारंभिक जांच के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाने की जानकारी मिल रही है। उनसे घटना के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।

    मंडई जैसे पारंपरिक और सांस्कृतिक आयोजन में हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!