Friday, January 9, 2026
More

    i20 कार में विस्फोट की जांच जारी, आज सुबह भी FSL और सुरक्षाकर्मियों की टीम स्पॉट पर मौजूद

    दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल क़िला के पास सोमवार, 10 नवंबर की शाम तेज़ धमाका हुआ. वारदात में करीब 8 लोगों की मौत हुई है और कई लोगों घायल होने जानकारी सामने आई है. ब्लास्ट से कुछ ही देर पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक I-20 कार को भीड़ वाले ट्रैफ़िक से गुजरते हुए दिखाई दे रही है. कार के अंदर काला मास्क पहले ड्राइविंग सीट पर जो शख्स बैठा नजर आ रहा है, वही आतंकी मोहम्म्द उमर बताया जा रहा है यह फुटेज ब्लास्ट की जांच में एक अहम कड़ी साबित हो सकती है, जिसमें संदिग्ध वाहन नजर आ रही है। ब्लास्ट के 4 मिनट पहले सुनहरी मस्जिद के पास पार्किंग से निकली थी धमाके वाली i20 कार सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है कि सफेद रंग की एक I-20 कार उस वक्त इलाके से गुजर रही थी, जब सड़क पर काफी भीड़-भाड़ थी. यातायात के बीच यह गाड़ी आगे बढ़ रही थी. फुटेज के मुताबिक, कार चला रहे शख्स ने अपने चेहरे को काले रंग के मास्क से ढक रखा था. जांच एजेंसियां अब इस कार और मास्क पहने हुए ड्राइवर की पहचान स्थापित करने के लिए तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग कर रही हैं. जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ, वह असल में मोहम्मद सलमान की थी, लेकिन उसने उसे नदीम को बेच दिया था. इसके उसे फरीदाबाद के एक यूज्ड कार डीलर, रॉयल कार ज़ोन को बेच दिया. बाद में इसे तारिक ने खरीदा और फिर उमर ने ले लिया. दिल्ली के लाल किले के बाहर कार में हुए धमाके की अब संदिग्ध आतंकी हमले के तौर पर जांच की जा रही है. जांचकर्ताओं ने कन्फर्म किया है कि एक हुंडई i20 कार में विस्फोटक भरी हुए थी और उसे जानबूझकर लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास उड़ा दिया गया. टॉप इंटेलिजेंस सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि इस धमाके में आठ लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं, जिनका एलएनजेपी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.  आज सुबह लाल किले के पास उस जगह से है, जहाँ कल एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था. विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई. FSL और सुरक्षाकर्मियों की टीम यहाँ मौजूद है.

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!