Monday, July 28, 2025
More

    Nios से किए डीएलएड सभी जगह मान्य होंगे ,सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    1. नई दिल्ली:    B.ed और डीएलएड दोनों के लिए काफी बड़ी खबर आ चुकी है। हालांकि बीएड और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालई शिक्षा संस्थान के माध्यम से जो डीएलएड कराया जाता है दोनों व्यक्ति काफी लंबे समय से प्राथमिक विद्यालय में मान्य करने हेतु लड़ाई लड़ रहे थे। लेकिन वहीं पर सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से काफी बड़ा आदेश पारित कर दिया गया है। आपको बता देते हैं एनआईओएस डीएलएड डिग्री को मान्यता प्राप्त हो चुकी है। अब 13 लाख शिक्षकों हेतु यह खबर सुप्रीम कोर्ट से आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से ऐतिहासिक निर्णय सुनाया गया है इस ऐतिहासिक निर्णय में यह कहा गया है कि नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूल के माध्यम से जो संचालित डिप्लोमा इन एलिमेंट्री की डिग्री है जिसको मान्यता प्रदान कर दिया गया है।

    भारत में 13 लाख से अधिक शिक्षकों और उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। जिन्होंने इस कोर्स को पूरा कर लिया था साथ ही साथ भविष्य में इस कोर्स के माध्यम से वह प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आसानी से वह आवेदन भी कर सकेंगे। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि एनआईओएस डीएलएड को प्राथमिक विद्यालयों में अमान्य कर दिया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से यह आदेश पारित किया गया है इस आदेश का पालन करने का सुप्रीम कोर्ट ने समस्त राज्यों को आदेश भी दिया है कि जो भी शिक्षक भर्ती आएंगी। उसमें अब यह अभ्यर्थी मान्य रहेंगे यह एनआईओएस डीएलएड का कोर्स 18 महीने के लिए आयोजित करवाया जाता था। बहुत से ऐसी संस्थाएं थी जो कि इस कोर्स की वैधता और इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाया था और जो कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चला था सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से फैसला सुनाया गया कि एनआईओएस डिग्री धारक भी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बन सकेंगे।

     

    जितने भी एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थी हैं इनको सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सम्मिलित होने का बेहतरीन अवसर प्राप्त होगा। आपको बता देते हैं आप इस डिग्री के आधार पर आप प्राथमिक शिक्षक भर्ती के फॉर्म को भर पाएंगे। एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों के लिए एक राह आसान हो चुकी है कि अब वह प्राथमिक शिक्षक भर्ती के फॉर्म को आसानी से भर पाएंगे और कोई भी राज्य सरकार अपने रोक भी नहीं पाएगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से पूरी तरह से मान्य कर दिया गया है।

     

    अब यहां पर एक बड़ा सवाल है जिस प्रकार से एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के फॉर्म को भरने हेतु मान्य कर दिया है क्या बीएड अभ्यर्थी भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के फॉर्म को भर कर पाएंगे तो आपको बता देते हैं अभ्यर्थियों का मुद्दा भी प्राथमिक से सुप्रीम कोर्ट में चला था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से 11 अगस्त 2023 को इस समय में अंतिम रूप से आदेश पारित कर दिया गया है। कि बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए पूरी तरह से अमान्य है। क्योंकि इन्हें ट्रेनिंग इस आधार पर दी नहीं जाती है ऐसे में आप बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के फॉर्म को नहीं भर पाते हैं किसी भी राज्य में अगर प्राथमिक शिक्षक भर्ती आई है तो उनकी अभ्यर्थियों को अवसर नहीं प्रदान किया जाता है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त 2023 को इस संबंध में आदेश पारित कर दिया है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!