रायपुर -आज के साय सरकार की कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए जिसमेंसार्वजनिक वितरण प्रणाली ( PDS) के लिए ई-ऑक्शन से चना खरीदी की जाएगी। जो लोगों को राशन दुकानों के द्वारा दिया जाएगा।दलहन तिलहन की फसल के रख रखाव के लिए प्रोक्योमेंट एजेंसी नियुक्त की गई जाएगी।शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए पांचवीं और आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं में आने वाली समस्याओं को दूर करने उन्हें केंद्रीकृत करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया। छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए पहल का प्रयास किया जाएगा।अच्छी किस्म के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए हुआ फैसला राष्ट्रीय बीज एजेंसी से बीज खरीदेगी राज्य सरकार। जिससे फसल की गुणवत्ता बरकरार रहे।छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के फ्री होल्ड किए गए आवासीय भूखंड हैं, उनके शुल्क और अर्थदंड में छूट का फैसला लिया गया।हरित ऊर्जा शुल्क में हर पांच साल के बाद 25 प्रतिशत की वृद्धि का प्रावधान था, इसे समाप्त कर दिया गया है। इससे राज्य में जल विद्युत परियोजनाओं एवं ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।जल विद्युत परियोजना के तहत विकास कर्ता को प्रथम 5 वर्ष के लिए 1 लाख प्रति मेगावाट के शुल्क को समाप्त किया गया।





