Tuesday, July 29, 2025
More

    एजी खबर की रिपोर्ट के बाद जागा प्रशासन, रेत तस्करी करने वालों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

    – एजी खबर के खबर का बड़ा असर

    – रातभर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चार ट्रैक्टर जब्त

    दीपक अवस्थी। डोंगरगांव
    एजी खबर की विशेष खोजी रिपोर्ट “रेत का खेल” ने प्रशासन को झकझोर दिया है। रिपोर्ट प्रकाशित होने के कुछ ही घंटों के भीतर डोंगरगांव के एसडीएम श्रीकांत कोराम ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए रविवार रात 11 बजे से तड़के 3 बजे तक नदी घाटों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

    विशेष बात यह रही कि एसडीएम ने किसी भी अधीनस्थ अमले के बिना अकेले ही कार्रवाई की शुरुआत की, जो रेत तस्करों के खिलाफ उनके संकल्प को दर्शाता है। छापेमारी के दौरान अवैध रेत से लदे चार ट्रैक्टर जब्त किए गए। इसके बाद तहसीलदार पी.एल. नाग को देर रात बुलाकर सभी ट्रैक्टरों को थाने भेजा गया।

    शिकायतों का संज्ञान लेकर स्वयं उतरे मैदान में

    लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही थी। लेकिन इस बार एसडीएम ने अधीनस्थों पर निर्भर न रहते हुए स्वयं कार्रवाई का निर्णय लिया, जिससे प्रशासन की गंभीरता जाहिर होती है। उनका यह साहसिक कदम अब शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक चर्चा का विषय बन चुका है।

    एजी खबर की रिपोर्ट से जागा सिस्टम

    यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जब पत्रकारिता जनहित में ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाती है, तो शासन-प्रशासन को भी जवाबदेह होना पड़ता है। बिना किसी पूर्व सूचना के की गई इस कार्रवाई ने न केवल रेत माफियाओं में खलबली मचा दी, बल्कि आमजन के बीच यह संदेश भी गया कि अब माफिया राज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    पीएम आवास बना माफियाओं का ‘बचाव कवच’

    प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क रेत दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन यह कल्याणकारी योजना अब माफियाओं के लिए एक ‘कानूनी बहाना’ बन चुकी है। पकड़े जाने पर आरोपी ‘आवास निर्माण’ का हवाला देकर कानूनी कार्रवाई से बचने की कोशिश करते हैं।

    गांवों में ‘इनसाइडर नेटवर्क’ बड़ी चुनौती

    सूत्रों के अनुसार, रेत तस्करी पर नियंत्रण में प्रशासनिक अमले और संसाधनों की कमी तो बाधा है ही, उससे भी बड़ी समस्या है ग्रामीण इलाकों में मौजूद मुखबिरी तंत्र और माफियाओं की मजबूत पकड़। कई बार स्थानीय सहयोगियों के जरिए कार्रवाई की सूचना लीक हो जाती है, जिससे माफिया समय रहते सतर्क हो जाते हैं।

    इनके ट्रैक्टर हुए जब्त

    दिनेश साहू, बेदरकट्टा

    मनबोधी साहू, कोहका

    पिंटू देवांगन, मोहड़

    टुम्मन साहू, देवरी

    देवेंद्र साहू, बेदरकट्टा

    शान ठाकुर, करियाटोला

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!