Tuesday, July 29, 2025
More

    क्लबों की आड़ में चल रहे देह व्यापार व नशे के खिलाफ युवा कांग्रेस ने SSP को सौंपा ज्ञापन

    दिनांक 08/04/25रायपुर।. युवा कांग्रेस ने आज रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइपर क्लब सहित अन्य क्लबों में चल रहे देह व्यापार, अश्लीलता व नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई।

    ज्ञापन में प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला के नेतृत्व में बताया गया कि राजधानी के कई क्लबों में शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा (रात्रि 12 बजे) की खुलकर अवहेलना हो रही है। पुलिस की मिलीभगत से सुबह 5 बजे तक खुलेआम शराब परोसी जाती है और सूखे नशे का सेवन कराया जाता है।

    सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हाइपर क्लब में देर रात भगवान के भजन बजाकर युवाओं को धार्मिक माहौल का आभास कराया जाता है और उसी दौरान शराब परोसी जाती है, जो समाज और संस्कृति दोनों का घोर अपमान है।

    इसके साथ ही हाइपर क्लब में निलंबित स्वास्थ्य विभाग कर्मी जेम्स बेक द्वारा एक बड़ा अनैतिक रैकेट चलाया जा रहा है। युवाओं को देह व्यापार में फंसाकर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। बदनामी के डर से युवा इसकी शिकायत तक नहीं कर पा रहे हैं।

    LOD, JOOK, On The Rocks जैसे अन्य क्लबों में भी एमडीएमए, कोकीन, ब्राउन शुगर, चिट्ठा, मौली टैबलेट और हाइब्रिड मरुआना जैसे जानलेवा नशे खुलेआम बेचे जा रहे हैं।

    ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला के साथ NSUI जिला अध्यक्ष शान्तनु झा, लक्षित तिवारी,विमल साहू, संस्कार पांडे, शुभम् दुबे, आशीष, शिवम् सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    इस गंभीर मामले पर रायपुर पुलिस जिला कप्तान श्री लाल उमेद सिंह ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

    युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो संगठन को धरना, प्रदर्शन एवं चक्काजाम जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!