राजनांदगांव। प्रशासन ने भी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की तारीख भी तय हो गई है। मतदान कर्मियों को पहले चरण का प्रशिक्षण 1 फरवरी को दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण 6 फरवरी को होगा। दोनों दिनों का प्रशिक्षण निकाय चुनाव के लिए होगा। निकाय चुनाव में ही जिलेभर में 3 हजार से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान के लिए लगाई जाएगी।