Tuesday, July 29, 2025
More

    छत्तीसगढ़ में रेल हादसा,मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे।

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर मंगलवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि ये हादसा खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच मंगलवार सुबह करीब 11.11 बजे हुआ, जब एक लांग हाल मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए।जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद कुछ डिब्बे पटरियों पर पलट गए। अप लाइन की इस घटना के चलते इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन में रुकावट आ गई है। रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया है। इस मार्ग में परिचालन बाधित होने की वजह से कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से  रवाना किया जा रहा है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!