Monday, July 28, 2025
More

    दो दिनों तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी और स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

    मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ में इस समय बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई जिलों में, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले में भारी बारिश के चलते जिले की कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने स्कूलों और आंगनबाड़ियों में दो दिनों की छुट्टी घोषित की है।

    आदेश में लिखा गया है कि छ.ग. शासन, मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा होने संबंधी जिला मोहला-मानपुर-अ. चौकी को रेड अलर्ट में रखे जाने के दृष्टिगत एवं जिले में अत्यधिक वर्षा होने से बाढ़ की स्थिति बनने एवं पुल पुलिया में उफान आने से स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुये जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाएं शासकीय/अशासकीय (प्राथमिक / माध्यमिक / हाईस्कूल / हायर सेकेण्ड्री) विद्यालय में 9.07.2025 से 10.07.2025 तक कुल 2 दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!