छत्तीसगढ़ -छत्तीसगढ़ के निजी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स में जीरो परसेंटाइल से प्रवेश नहीं मिलेगा,बल्कि न्यूनतम 5 प्रतिशत या इससे अधिक अंक वालों को प्रवेश दिया जाएगा। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) ने प्रवेश के लिए परसेंटाइल को शिथिल करने की अनुमति दी थी। आईएनसी के आदेश के 13 दिनों बाद राज्य शासन ने परसेंटाइल की जगह परसेंट घटाया है। इसमें भी कॉलेजों की सीटें भर पाने की उम्मीद बहुत कम है।आईएनसी ने ही 30 नवंबर तक प्रवेश की तारीख बढ़ाई थी। केवल तीन दिन बाकी हैं और काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इस स्थिति में आईएनसी से फिर एक बार तारीख बढ़ाने की मांग की जा सकती है। तभी खाली सीटों को भरने में मदद मिलेगी। प्रदेश में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए व्यापमं से होने वाला एंट्रेंस एग्जाम महज औपचारिकता हो गया है। 122 निजी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की 4775 सीटें खाली है।
प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में परसेंटाइल से नहीं मिलेगा प्रवेश।
