Monday, July 28, 2025
More

    राजनांदगांव : कलेक्टर ने तेज बारिश को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की

    राजनांदगांव। बाढ़ की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा नदी के तटीय क्षेत्रों में लगातार नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुनादी कराया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि तेज बारिश होने तथा मोंगरा बैराज एवं अन्य बैराज से पानी छोडऩे के कारण शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। उन्होंने नागरिकों से सजग एवं सतर्क रहते हुए दुर्घटना से बचाव के लिए नदी के किनारे नहीं जाने की अपील की है। अधिक बारिश होने के कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है, इसलिए नागरिक बाढ़ वाले क्षेत्रों की ओर नहीं जाए एवं बहते हुए पानी में न चलें। बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पेड़ के नीचे नहीं जाए।

    उल्लेखनीय है कि भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए बैराज से पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। मोंगरा बैराज के गेट नंबर 5 से 20 हजार क्यूसेक, घुमरिया नाला बैराज से 10800 क्यूसेक, सूखा नाला बैराज से 5200 क्यूसेक एवं खातू टोला बैराज से 600 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा जा रहा है। इस तरह कुल 36000 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है।

    बाढ़ की संभावना को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण कक्ष के हेल्प लाईन नंबर 7744220557 पर संपर्क कर सकते है। भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2025 से अब तक जिले के सभी 7 तहसीलों में 1753.4 मिमी बारिश एवं औसत 250.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक वर्षा राजनांदगांव तहसील में 351.7 मिमी दर्ज की गई है। इसी तरह आज राजनांदगांव जिले के सभी 7 तहसीलों में 264.3 मिमी एवं औसत 37.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!