Monday, January 12, 2026
More

    रायपुर पहुंचे करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में लिए गए

    रायपुर। राजधानी रायपुर में सूदखोर तोमर बंधु मामले में आज राजपूत करणी सेना महापंचायत करेगी। इसे लेकर करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे है। जहां पुलिस ने पदाधिकारियों को थाने में बैठाया है। करणी सेना के सदस्यों का अलग-अलग जिलों से पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसमें TI-CSP के खिलाफ कार्रवाई समेत 8 मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। थाना प्रभारी योगेश कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण (FIR) दर्ज किया जाए। जिन्होंने रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर के साथ कस्टडी में अश्लील हरकतें की। संबंधित (CSP) राजेश देवांगन को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। रायपुर SP लाल उम्मेद सिंह (IPS) जिनकी अध्यक्षता में मानसिक / शारीरिक उत्पीड़न, कस्टोडियल एक्सेस और प्रशासनिक लापरवाही हुई है, उन्हें तत्काल पदमुक्त किया जाए। उन पर भी संवैधानिक अनुच्छेद व धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाए। वीरेंद्र सिंह तोमर के साथ मारपीट, रोड पर घसीटना, बीच सड़क पर उनके शरीर पर जूता रखकर राजपूत समाज का अपमान करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मानवाधिकार और संविधान की सुरक्षा की जाएं।  क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारियों पर आधारहीन और राजनीतिक रूप से प्रेरित झूठे प्रकरणों को तत्काल निरस्त किया जाए। तोमर परिवार को हुए आर्थिक और मानसिक नुकसान के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज कर इसकी भरपाई संबंधित अधिकारियों एवं प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सम्मिलित व्यक्तियों से की जाए। क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत, EX BSF पर हुई (FIR) रद्द की जाए। दर्ज मामलों की जांच के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच टीम का गठन किया जाए।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!