रायपुर-वरिष्ठ नागरिकों को अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए एक एप लांच हो गया है। आयुष्मान एप मोबाइल में डाउनलोड कर कोई व्यक्ति भी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बना सकता है।सरकार ने 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान योजना में शामिल कर पांच लाख रुपये तक निशुल्क उपचार की सुविधा दी है। 70 वर्ष की उम्र में स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्ड बनवाने के लिए जाना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है।उन्हें परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने एप लांच किया है, ताकि घर पर या कहीं भी मोबाइल में एप डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके। इसके लिए आधार कार्ड नंबर होना जरूरी है। जो कार्ड जेनरेट होगा, उसे मोबाइल में सेव कर लें या प्रिंट करा लें। यह सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में वह कार्ड मान्य होगा।