रायपुर – कल साय सरकार की केबिनेट बैठक में 5वीं-8वीं के केंद्रीयकृत परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है।यह परीक्षा एक समय-सारणी के साथ पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी। एक जैसा पेपर पूरे राज्य में होगा। अभी तक यह परीक्षा कभी जिला स्तर पर तो कभी स्कूल स्तर पर होती थी। पेपर भी जिला व स्कूल स्तर पर तैयार किए जाते थे। इसमें एकरूपता नहीं थी। केंद्रीकृत परीक्षा होने से बच्चों का सही तरीके सेआकलन हो सकेगा।
5वीं और 8 वीं की परीक्षा में बदलाव,पूरे प्रदेश में केंद्रीकृत पेपर होंगे।
