भारत -नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (एनएडीए) ने टोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, डोप टेस्ट के लिए बजरंग पुनिया ने मार्च में अपना सैंपल देने से मना कर दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ नाडा ने ये कार्यवाही की।इस मामले पर बजरंग पुनिया द्वारा एनएडीए पर बीजेपी के साथ मिलकर षडयंत्र करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनसे बदला ले रही है।पुनिया ने ये भी कहा कि वे अगर आज इसी वक्त बीजेपी में शामिल हो जाते है , तो उनके ऊपर लगा प्रतिबंध तुरंत हट जाएगा।इससे पहले नाडा ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान को इस अपराध के लिए सबसे पहले 23 अप्रैल को बैन किया था, जिसके बाद कुश्ती की वर्ल्ड लेवल की संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लूडब्लू) ने भी बैन कर दिया था।बजरंग ने इस बैन के खिलाफ अपील की थी और नाडा केअनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (एडीडीपी) ने 31 मई को नाडा की तरफ से आरोप का नोटिस जारी किए जाने तक इसे रद्द कर दिया था। नाडा ने इसके बाद 23 जून को पहलवान को नोटिस दिया था।जानकारी के लिए बता दें कि, इसी साल बजरंग अपनी साथी पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे। उनको अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का प्रभार दिया गया था। उन्होंने 11 जुलाई को लिखित रूप से इस आरोप को चुनौती दी थी, जिसके बाद 20 सितंबर और चार अक्टूबर को सुनवाई हुई थी।